PTV BHARAT दुर्ग जिले में सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित पोस्ट के आरोपी को भिलाई तीन पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन 24 घंटे के अंदर जमानत मिल गई। विशेष संप्रदाय के लोग फिर से विरोध में उतर आए। उन्होंने भिलाई तीन तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। जब प्रदर्शन उग्र रूप लेने लगा तो एसपी SP के निर्देश पर पुलिस वालों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़कर बाहर किया। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इससे उसे न्यायालय में पेश करते ही जमानत का फायदा मिल गया।