आज मुख्यमंत्री निवास में रायपुर ग्रुप के एनसीसी प्रशिक्षकों और कैडेट के सम्मान समारोह में शामिल हुआ। समारोह में नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल राज्य के प्रशिक्षकों और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ सेना, थल सेना और वायु सेना कैडेट को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राज्य के एनसीसी कैडेट को परेड करते हुए देखना बहुत ही सुखद होता है। यह पूरे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है। एकता और अनुशासन के ध्येय वाक्य का पालन करते हुए माँ भारती की सेवा में एनसीसी राष्ट्रप्रेम को सींचता है, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करता है। सभी कैडेट को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।
समारोह में कैबिनेट के साथी श्री बृजमोहन अग्रवाल जी और विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी भी उपस्थित रहे।