गर्लफ्रेंड से बात करने पर युवक ने काट दिया दोस्त का प्राईवेट पार्ट

PTV BHARAT उज्जैन।महिदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोरवासा बडला में एक युवक ने दूसरे युवक का प्रायवेट पार्ट काट दिया। आरोपी युवक ने दूसरे युवक की अपनी महिला मित्र से फोन पर बात करने से नाराज होकर यह कृत्‍य किया। दोनों युवक आपस में दोस्‍त हैं। आरोपी ने अपने दोस्त के सिर पर राॅड भी मार दी। जिससे उसके सिर में भी चोट लगी है। गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने घटना के संबंध में बताया कि अंकित चौहान निवासी ग्राम ब्यावर राजस्थान और भेरूलाल बैरागी निवासी नागदा दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं तथा दोस्त हैं। दोनों युवक मंगलवार को कंपनी के काम से लोडिंग वाहन से महिदपुर की ओर जा रहे थे। ग्राम चोरवासा बडला में भेरूलाल बैरागी की महिला मित्र से अंकित फोन पर बात कर रहा था। जिसको लेकर भेरूलाल ने अंकित से विवाद किया। इसी दौरान अंकित लघुशंका करने के लिए वाहन से उतरा था।तभी भेरूलाल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने पहले अपने दोस्त अंकित के सिर पर लोहे की राड से हमला किया और उसके बाद चाकू से उसका प्रायवेट पार्ट काट दिया।बताया जाता है कि हमले के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।आरोपी के खिलाफ धारा 326 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एएसपी भार्गव का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *