07 जुलाई को श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा एवं बाहुदा यात्रा 15 जुलाई श्री जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर, रायपुर में भव्य आयोजन

रायपुर जुलाई 2024 रथयात्रा भक्तऔर भगवान के सीधे संवाद का दूसरा नाम है या यह ऐतिहासिक व पारंपरिक पर्व है. जो सीधे भक्त की मगवान से जोडता है, जो न केवल छत्तीसगढ़ एवं ओडीशा राज्य की भावनाओं की आपस में जोडती है अपितु इन दोनों राज्यों के बीच आपसी भाईचारा एवं प्रेम बन्धुत्व की भावनाओं को आज के इस आधुनिक युग में भी जीवन्त बनाए हुए है, जो हमारी धार्मिक आस्था एवं साम्प्रदायिक सद‌भाव का प्रतीक है। इस वर्ष आषाढ मारा की शुक्ल पक्ष की द्वितीया अर्थात 07 जुलाई, रविवार को रथयात्रा पर्व अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी पत्रकारों को देते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के संस्थापक पुरन्दर मिश्रा ने रथयात्रा के बारे में विस्तार से बताया कि समूचे ब्रम्हाण्ड में एकमात्र श्री जगन्नाथ महाप्रभु ही ऐसे भगवान हैं, जो वर्ष में एक बार बाहर आकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं, और प्रसाद के रूप में अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। केवल पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ जी, बलभद्र जी एवं सुभदा जी के लिए तीन अलग अलग रथ बनाए जाते हैं, उसके बाद यह गौरव छत्तीसगढ़ की संरकारधानी रायपुर को प्राप्त है। छत्तीसगढ़ में आज भी ऐसे लाखों लोग है, जो किसी कारणवश पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे भक्तजनों के लिए रथयात्रा एक ऐसा स्वर्णिम अवत्तर रहता है जब भक्त और भगवान के बीच की दूरियां कम हो जाती है। वैसे तो भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की लीला अपरम्पार है. तथापि रथयात्रा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण धार्मिक विधियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ने बताया कि वैसे इस यात्रा का शुभारम्भ ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान पूर्णिमा से हो जाता है, जिसमें भगवान जगन्नाथ श्री मन्दिर से बाहर निकलकर भक्ति रस में डूबकर अत्यधिक स्नान कर लेते हैं. और जिसकी वजह से वे बीमार हो जाते हैं। पन्द्रह दिनों तक जगन्नाथ मन्दिर में प्रभु की पूजा अर्चना के साथ दुर्लभ जड़ी बूटियों से बना हुआ काढ़ा तीसरे, पांचवें, सातवें और दसवें दिन पिलाया जाता है। भगवान श्री जगन्नाथ को बीमार अवस्था में दर्शन करने पर भक्तजनों को अतिपुण्य का लाभ प्राप्त होता है। स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होने के पश्चात् भगवान श्री जगन्नाथ जी अपने बड़े भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा जी के साथ तीन अलग अलग रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर अर्थात् गुण्डिचा मन्दिर जाते हैं, प्रभु की इस यात्रा को रथयात्रा कहा जाता है। श्री जगन्नाथ जी के रथ को नन्दी घोष कहते हैं एवं बलराम दाऊ जी के स्थ को तालध्वज कहते हैं, दोनों भाईयों के मध्य भक्तों का आकर्षण केन्द्र बिन्दु रहता है, बहन सुभदा जी देवदलन रथ पर सवार होकर गुण्डिचा मन्दिर जाती हैं। उक्त अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी का नेत्र उत्सव मनाया जाता है। रथयात्रा के दिन श्री जगन्नाथ मन्दिर गायत्री नगर में 11 पन्डितों द्वारा जगन्नाथ जी का विशेष अभिषेक, पूजा एवं हवन करते हुए रक्त चंदन, केसर, गोचरण, कस्तुरी एवं कपूर स्नान के पश्चात् भगवान को गजामूंग का भोग लगाया जाता है। श्री जगन्नाथ जी बारह महीने में तेरह यात्रा करते है. केवल चार यात्राएं क्रमशः स्नान पूर्णिमा, नेत्रोत्सव या चन्दन यात्रा, रथयात्रा तथा बाहुडा यात्रा में श्री मन्दिर से बाहर निकलकर भक्तों के साथ यात्रा करते हैं।

इस वर्ष गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के सुअवसर पर महामहिम राज्यपाल श्रीमान विश्व भूषण हरिचंदन जी, मानः मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, श्रीमान विष्णुदेव साय जी, मान० विधानसभा अध्यक्ष श्रीमान डॉ० रमन सिंह जी, मानः उप मुख्यमंत्री द्वय श्रीमान विजय शर्मा जी एवं श्रीमान अरुण साव जी परम पूज्य रावतपुरा सरकार जी महाराज, मा० पूर्व मंत्री श्रीमान रविन्द्र चौबे जी, मा० पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीमान गौरीशंकर अग्रवाल जी, मा० पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्रीमान धरम लाल कौशिक जी, महापौर नगर निगम रायपुर श्रीमान एजाज देबर जी. मा० सांसद श्रीमान बृजमोहन अग्रवाल जी, मा० विधायक रायपुर ग्रामीण श्रीमान मोती लाल साहू जी, मा० पूर्व विधायक रायपुर उत्तर श्रीमान कुलदीप जुनेजा जी, मा० विधायक श्री राजेश मूणत जी, मा. सभापति नगर निगम रायपुर श्री प्रमोद दुबे जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायपुर मीनल चौबे जी मान० आध्यक्ष जोन क्रमांक 09, श्री प्रमोद मिश्रा जी, अध्यक्ष जोन क्रमांक 03. श्री प्रमोद साहू जी, श्री प्रकाश दावड़ा जी, संगठन मंत्री श्री पवन साय जी. प्रदेश महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव जी. श्री लोकेश कांवडिया जी, पूर्व संगठन मंत्री श्री रामप्रताप जी. पूर्व निगम अध्यक्ष श्री छगन मूंदडा जी. पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल जी. मंदिर के सभी संरक्षक सदस्यगण एवं आजीवन सदस्यों को निमंत्रित किया गयया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस वर्ष आमंत्रित अतिथिगण हवनकुण्ड में पूर्णाहुति के पश्चात् घेरा पहरा (रथ के आगे सोने की झाडू से बुहारना) के पश्चात् विशेष पूजा अर्चना महाप्रसाद वितरण, रथ सीवकर भगवान के रथ को रवाना करने की रस्म अदा करेंगे। रथयात्रा गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर बी.टी.आई. ग्रांऊड होते हुए गुण्डिचा मंदिर में समाप्त होगी। समस्त भक्तजनों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य के भागीदार बनें। जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा इस वर्ष बड़े पैमाने पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *