PTV BHARAT – दुर्ग- एस आर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर चिखली पोस्ट जेक्स सिरसा, धगधा रोड़ दुर्ग (छ.ग.) को छ.ग. शासन के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अधीनस्थ छ.ग. पैरामेडिकल काउन्सिल द्वारा पैरामेडिकल पाठयक्रम संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स संचालन करने हेतु अनापत्ति प्रदान करने के पश्चात छ.ग. पैरामेडिकल काउन्सिल द्वारा एस. आर. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर को पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स संचालन करने की विधिवत अनुमति प्रदान की गई है। छ.ग. शासन के पैरामेडिकल काउन्सिल द्वारा एस. आर. हॉस्पिटल को एक्स रे टेक्निशियन, ऑपरेशन थयेटर टेक्निशियन व पैथालॉजी लैब टेक्निशियन, कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान करने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें एक्स रे टेक्निशियन की 30 सीटे व आपरेशन थयेटर टेक्निशियन की 30 सीटे एवं पैथालॉजी लैब टेक्निशियन की 20 सीटे है। दुर्ग संभाग में एस.आर. हॉस्पिटल में सर्वाधिक पैरामेडिकल टेक्निशियन कार्स की कुल 80 सीटें है। छ.ग. शासन का यह एक वर्षीय सर्टीफिकेट कोर्स है। जिसका पंजीयन छ.ग. पैरामेडिकल काउन्सिल में होता है। उक्त पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स में 10+2 पैटर्न में बारहवी या समकक्ष बायोलॉजी ग्रुप (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी) के छात्र एवं छात्राएं ही प्रवेश ले सकते है। अन्य विषय के छात्र व छात्राओं का प्रवेश निषेध है। पैरामेडिकल टेक्निशियन के सभी कोर्स हेतु प्रवेश प्रांरभ है। जिसकी सीमित सीटें बची है। पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स में प्रवेश लेने हेतु पासपोर्ट साईज कलर फोटो, 10वी एवं 12 वी मार्कशीट व आई.बी. एफ. स्थानातरण प्रमाण पत्र व चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजो की आवश्कता होगी। अस्पताल में गर्ल्स व बॉयज हॉस्टल व मेस (केन्टीन) की सुविधा उपलब्ध है। पैरामेडिकल पाठ्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात सरकारी अस्पताल व देश के प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों में मरीजो की सेवा करने का अवसर निश्चित रूप से मिलता है। शासकीय व निजी क्षेत्र में रेडियोलाजी विभाग में एक्स रे टेक्निशियन एवं आपरेशन थयेटर टेक्निशियन की मांग सर्वाधिक है। कोर्स पूर्ण होने के बाद एस.आर. हॉस्पिटल द्वारा जॉब प्लेसमेन्ट की सुविधा भी उपलब्ध है संस्थान में सेन्ट्रल लाइब्रेरी व डिजीटल लाईबरी की सुविधा भी उपलब्ध है।