PTV BHARAT रायपुर उरला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो नवजात शिशुओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग यहां पदस्थ डॉक्टर पूनम सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था, इसके बावजूद गुरुवार को वह अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज करने लगी। उन्होंने कहा कि कही पर नहीं लिखा है एमडी मेडिसिन डा. पूनम सरकार को बर्खास्त किया गया है। जब उनसे कहा गया कि मीडिया में खबरें छपी है तो उन्होंने कहा कि मैंने नहीं देखा। मेरे पास मरीज आए हैं उनका इलाज कर रही हूं। विभाग की तरफ से जब मना कर दिया जाएगा तो नहीं आऊंगी। गौरतलब है कि 12 घंटे के अंदर दो नवजातों की मौत के बाद सीएमएचओ की तरफ से तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी। जांच टीम ने प्रसव कराने में डा. पूनम सरकार की लापरवाही की पुष्टि की है, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं केंद्र के इंचार्ज डा. सुनील साहू को निलंबित कर दिया गया था।