PTV BHARAT मध्यप्रदेश- प्रदेश के दूर दराज जिलों और इनके विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को छोटे बड़े कामों के लिए राजधानी की दौड़ से निजात मिलने वाली है। प्रदेश के सीएम कार्यालय को सीधे विधायक कार्यालय से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इन कार्यालयों के निर्माण के लिए राशि भी जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से ग्वालियर चंबल संभाग के विधायकों ने मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे कामों के लिए भोपाल दौड़ लगाने में आने वाली समस्याओं से सीएम को अवगत कराया था। इस दौरान विधायकों ने अपना क्षेत्र और जरूरी काम छोड़कर भोपाल आने के बारे में बताया था। इसको लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के सभी विधायक कार्यालय को मुख्यमंत्री कार्यालय से जोड़ने की बात कही है। उन्होंने इन कार्यालयों को अपडेट करने के लिए 5 लाख रुपए की राशि जारी करने के लिए भी कहा है। इस सुविधा के शुरू हो जाने से विधायकों को बार बार भोपाल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।