PTV BHARAT मध्यप्रदेश- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने एमपी बजट को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बजट पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह जनता से विश्वासघात वाला बजट है। यह सरकार जनविरोधी है। इस बजट से एमपी की जनता को भारी निराशा हुई है। कमलनाथ ने कहा है कि यह वादा खिलाफी है। दरअसल, एमपी सरकार 3 जुलाई को अपना बजट पेश की है। बजट पर कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान दिया है। उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश सरकार का बजट जनता से विश्वासघात वाला बजट है। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता और मतदाताओं से जो प्रमुख वादे किए थे, वह सारे वादे वित्त मंत्री के बजट भाषण से गायब दिखाई दिए। प्रदेश के किसानों, नारी शक्ति, नौजवानों और सभी वर्गों से किए गए चुनावी वादों को बजट में कोई स्थान नहीं दिया गया।