PTV BHARAT दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में काफी समय से जुए की महफिल जम रही थी। जब इसकी जानकारी एसीसीयू को हुई तो वहां शुक्रवार शाम छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस ने वहां से रंगे हाथ जुआ की फड़ में दांव लगाते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 58820 और ताश की पत्ती व मोबाइल फोन जब्त किया गया है। एसीसीयू की एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिल रही थी कि खुर्सीपार क्षेत्र में श्रीराम चौक के पास श्रीराम मेडिकल दुकान के ऊपर जुआ की फड़ जमती है। उन्होंने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को इसी जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर शुक्रवार शाम को एसीसीयू की टीम ने वहां छापेमारी की। टीम ने जब छापा मारा तो वहां कई लोग जुए की फड़ में दांव लगा रहे थे। पुलिस की टीम ने घेराबांदी करके वहां से 10 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ खुर्सीपार थाने में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ लोग राजनीतिक दलों से भी जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर के ऊपर काफी समय से जुए की फड़ चल रही थी। यहां पर खुर्सीपार ही नहीं भिलाई में दूसरे क्षेत्र से भी लोग दांव लगाने के लिए आ रहे थे।