PTV BHARAT रायपुर – आज प्रातः रायपुर रेल्वे स्टेशन पर महाप्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन और विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा के साक्षी बनने के लिए पुरी जा रहे दर्शनार्थियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। रायपुर से रवाना हुए इस जत्थे में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए । बता दें कि इस यात्रा हेतु विधायक पुरंदर मिश्रा ने सभी को सहयोग दिया है। शासन की ओर से टिकट में रियायत प्रदान की गई थी,इस मौके पर उनका स्वागत रेल्वे के अधिकारियों के द्वारा किया गया