PTV BHARAT रायपुर आज देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। महा-स्नान पर बीमार हुए भगवान जगन्नाथ आज सुबह ठीक हुए, इसलिए रथयात्रा से पहले होने वाले उत्सव भी आज ही मनाए जा रहे हैं। रायपुर के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे हैं। भगवान के रथ को मंदिर प्रांगण में रखा गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंदिर और विधायक पुरंदर मिश्रा ने मंदिर पहुंचकर भगवान की आरती और पूजन किया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी हैं। सांसद अपने सिर पर कलश लेकर आगे-आगे चले। इस मंदिर में सालों से आयोजित होने वाले रथयात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल पूजा करते हैं।