PTV BHARAT पुरी। आज विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा का पहला दिन है। सुबह से ही पुरी जगन्नाथ धाम नृत्य संकीर्तन व लाखों भक्तों के समागम के बीच जय जगन्नाथ की ध्वनि से प्रकंपित हो रहा है। ओडिशा या भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पुरी पहुंचे हैं। देर रात से ही महाप्रभु की नीति चल रही है। पुरी के बड़दांड में हनुमान के वेश में कुछ भक्त नृत्य कर रहे हैं। ‘जय जगन्नाथ और जय श्री राम’ की ध्वनि से पूरा जगन्नाथ धाम प्रकंपित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर 1 बजे से चतुर्धा विग्रह को रत्न वेदी से रथ पर लाकर विराजमान करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद रथ पर होने वाली तमाम रीति संपन्न की जाएगी। रथ को शाम 5 बजे से खींचा जाएगा। रथ खींचने के लिए समय कम होने से आज प्रतीकात्मक रूप से रथ खींचा जाएगा। तीनों रथ अगले दिन 8 जुलाई सोमवार को श्री गुंडिचा मंदिर पहुंचने वाले हैं।