PTV BHARAT भोपाल। प्रदेश के यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी है।प्रदेश के 1,314 सरकारी व निजी कालेजों में यूजी-पीजी की 10.32 लाख सीटों पर प्रवेश लिया जा रहा है। पहले राउंड में अब तक यूजी व पीजी में करीब एक लाख 80 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसमें यूजी में एक लाख 80 हजार प्रवेश हुए है। वहीं पीजी में 20 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। वहीं इस साल पीजी में प्रवेश की गति धीमी है। यूजी में चौथा वर्ष आनर्स पाठ्यक्रम शुरू होने के कारण पीजी में काफी कम प्रवेश हो रहे हैं।पीजी कोर्सेस एमए, एमएससी, एमकॉम में प्रवेश के लिए सीट आवंटन जारी किया है। यह आवंटन द्वितीय चरण की काउंसलिंग के तहत जारी किया गया है।विभाग ने प्रदेशभर के सरकारी और निजी कालेजों के लिए पीजी पाठ्यक्रमों में 32 हजार 54 विद्यार्थियाें को सीट आवंटन पत्र जारी किए हैं। पहले चरण में 30 हजार 991 विद्यार्थियों को सीट आवंटित की गई थी।दोनों चरण को मिलाकर 63 हजार 45 छात्रों को सीट अावंटित की जा चुकी है।