PTV BHARAT पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने भीषण गरीबी में गुजारा करने वाले एक आदिवासी परिवार को मालामाल कर दिया है। पन्ना में मजदूर चुनवादा आदिवासी निवासी अहिरगुवा की को कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान से 19 कैरेट 22 सेंट के वजन का हीरा मिला है।
हीरा के जानकारो के अनुसार इस नायाब हीरे की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ तक की हो सकती है। हीरा मिलने के उपरांत आदिवासी द्वारा आज बुधवार दोपहर में जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में उक्त उज्जवल, जेम क्वालिटी का हीरा जमा किया हीरा।