PTV BHARAT बलरामपुर। वाड्रफनगर ब्लॉक के बरतीकला गांव में गाज गिरने से 8 बकरियों एवं दो गायों की मौत हो गई। बरती के इमलीडांड में दोपहर को गिरी गाज की चपेट में आकर पंचायत के सरपंच जालोधर जगते की पांच बकरियों एवं दो गायों की मौत हो गई। घटना में एक अन्य ग्रामीण रोशन साय की तीन बकरियों की मौत हो गई। बारिश के दौरान पानी से बचने के लिए बकरियां एवं गायें एक पेड़ के नीचे खड़ी थीं। गाज गिरने से सभी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को बलरामपुर जिले के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बारिश के बीच गाज गिरने की घटनाएं भी हुई हैं। बारिश के कारण बलरामपुर जिले के नदी नाले भी उफान पर हैं।