PTV BHARAT नई दिल्ली। मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने आज विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। कंगना ने कहा कि राहुल गांधी की बातों का कोई मतलब नहीं होता है। वो बिना सेंस की बातें करते हैं। भाजपा सांसद ने इसी के साथ हिमाचल के मंडी में बादल फटने के बाद आई तबाही पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में रहने वाले लोगों का जीवन कठिन है। हर साल ऐसी त्रासदियां आती हैं और हिमाचल प्रदेश के लोगों की जान-माल को नुकसान पहुंचाती हैं।
कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी चीजों की रिपोर्ट ली है और आश्वासन दिया है कि राहत कोष के माध्यम से और अधिक मदद प्रदान की जाएगी। मैं भी विभिन्न मंत्रियों से मिलकर यथासंभव मदद मांगूंगी