PTV BHARAT बस्तर संभाग में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। सुकमा जिले से लगे गोदावरी और शबरी नदी का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं बस्तर की जीवन दायिनी इंद्रावती नदी भी उफान पर है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश से तापमान में कोई खास उतारा-चढ़ाव नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने पिछले 24 घंटे में बीजापुर में सबसे ज्यादा 63.1 MM बारिश दर्ज की है। वहीं सुकमा में 53 और दंतेवाड़ा जिले में 48.6 MM बारिश दर्ज की गई है। नारायणपुर में 20 MM, कांकेर में 19.6 MM, कोंडागांव में 19.7 MM और बस्तर जिले में सबसे कम 4.7 MM बारिश हुई है। इसके अलावा नारायणपुर जिले में 26.3 डिग्री, बस्तर में 25.6 डिग्री दंतेवाड़ा में 27.6 डिग्री, बीजापुर में 27.9 डिग्री और सुकमा में 27.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।