PTV BHARAT भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सतना जिले के चित्रकूट में प्रदेश स्तरीय “आभार सह-उपहार कार्यक्रम” का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरे प्रदेश की बहनें आजीविका मिशन के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण का माध्यम बनी मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।