PTV BHARAT इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर नगर निगम के कथित घोटालों और स्थानीय करों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी की अगुवाई में प्रमुख विपक्षी दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार को सड़क पर उतरे और सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। चश्मदीदों ने बताया कि अवरोधक हटाकर नगर निगम परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की तेज बौछार छोड़ी जिससे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता और दो मीडियाकर्मी नीचे गिरकर घायल हो गए। पटवारी ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि नगर निगम में सीवर लाइन डालने और अन्य कामों में करीब 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले हुए।