PTV BHARAT बैतूल। देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोपी ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में मुख्य न्यायाधीश को फेसबुक पर कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी है। बैतूल गंज पुलिस थाने के प्रभारी रविकांत दहेरिया ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है