सागर जिले में निजी स्कूल में बिना अनुमति चल रहा था मदरसा

PTV BHARAT   सागर। मप्र बाल संरक्षण आयोग के दल ने शुक्रवार को सागर के परसोरिया मोहल्ले में संचालित माध्यमिक स्तर के निजी स्कूल का निरीक्षण किया तो यहां स्कूल में बिना अनुमति मदरसा चलता हुआ मिला। दल को मौलाना आजाद स्कूल के निरीक्षण में कई तरह की अनियमितताएं मिलीं। स्कूल के साथ चल रहे मदरसे में 350 बच्चे पढ़ रहे थे, छात्रावास भी था लेकिन रिकॉर्ड में इनकी जानकारी ही दर्ज नहीं थी। आयोग की टीम के साथ शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम भी शामिल थी। आजाद स्कूल में केवल आठवीं तक की मान्यता है, लेकिन यहां के छात्रावास में नवमीं और 10 वीं के विद्यार्थी भी मिले। शुक्रवार होने की वजह से मदरसे की छुट्टी थी, लेकिन जब स्कूल परिसर की जांच की गई तो यहां इबादत घर व वजूखाना भी पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *