क्षेत्रीय तिब्बती युवक कांग्रेस ने अमेरिका का माना आभार

PTV BHARAT  रायपुर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तिब्बत- चीन संघर्ष की शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने हेतु ऐतिहासिक कानून, तिब्बत समाधान अधिनियम अर्थात रिजॉल्व तिब्बत एक्ट पर हस्ताक्षरित की। यह कानून अमेरिकी नीति के इस बात पर जोर देता है कि चीन सरकार बिना किसी शर्त के बातचीत और शांतिपूर्ण तरीके से अंतराष्ट्रीय कानून के तहत् तिब्बत मु‌द्दे का समाधान करें । इस विधेयक को राष्टपति बाइडेन ने तिब्बत के एक प्रतिष्ठित आध्यात्मिक गुरु टुल्कु तेनजिन डेलेक रिनपोछे के निधन की वर्षगांठ पर हस्ताक्षर किए थे। टुल्कु तेनजिन डेलेक का चीनी शासन में कुर दमन तथ आजीवन कारावास की सजा काटते समय रस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था। यह कानुन तिब्बती की आत्मनिर्णय के अधिकार को मान्यता देता है जो कि अंतराष्ट्रीय कानून में निहित है। यह तिब्बत की ऐतिहासिक स्वतंत्रता की स्थिति को स्वीकार करता है और चीन के दुष्प्रचार अभियान का विरोध को खारिज करता है। तिब्बती युवा कांगेस, ने इस विधेयक को सदन में परिचय और पारित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष कांग्रेस मेन माइकल मैककॉल और कांग्रेस मेन जिम मैक गवर्न के प्रति हार्दिक आभार व्याक्त किया । हमारी सामूहिक प्रयास तिब्बत के अंदर तिब्बतियों की आवाज को सशक्त बनाने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *