PTV BHARAT सर्व सनातनी समाज का आहवान बांग्लादेश में हिन्दू बौद्ध समेत अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हो रही हिंसा का विरोध करने रैली को सफल बनाने का आह्वान कई संगठनों ने दिया आक्रोश रैली को समर्थन प्रमुख मांगो के साथ राज्यपाल को सौंपा जाएगा ज्ञापन
रायपुर 14 अगस्त 2004 बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में और रोहिंग्या व बांग्लादेशी जिहादियों की देश में बाहर निकालने के लिए आको रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्यपाल पी रमेन डेका को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। 14 अगस्त बुधवार को दोपहर बजे से तेलीबांधा तालाब में रैली प्रारम्भ होगी।
सर्व गमातनी हिन्दू समाज ने आहमान करता है कि सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोग रैली में अवश्य पहुंचे। कई संगठनों ने आक्रोश रैली को अपना समर्चन दिया है। जैसा कि हम सबकी ज्ञात है कि विगत कुछ दिनों में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के आंदोलन के दौरान हिंदू बौद्ध तथा वहाँ के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रही हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।
बास्नादेश में हिंदू तथा अन्य आल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या लूटपाट आगजनी महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे थद्धास्थानों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है तथा सर्व सनातनी समाज इसकी पोर निंदा करता है। बांग्लादेन की अंतरिम गरकार से अपेक्षा है कि वह तुरंत सहली में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाये और पीड़ितों के जान माल व मान के रक्षा
की ममुनित व्यवस्था करे।
इस गंभीर समय में विश्व समुदाय तथा भारत के सभी राजनीतिक दलों से भी अनुरोध है कि बांग्लादेश में प्रताड़ना के शिकार यने हिंदू बौद्ध ईसाई इत्यादि समुदायों के साथ एकजुट होकर खड़े हों।
बांग्लादेश की परिस्थिति में एक पड़ोसी मित्र देश के नाते सुयोग्य भूमिका निभाने का प्रयास कर रही भारत सरकार से आग्रह है कि बांग्लादेश में हिंदू बौद्ध ईसाई आदि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करे।