PTV BHARAT जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के समूल नाश के लिए सुरक्षाकर्मियों का पहाड़ों-घाटियों और कईं अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान जारी हैं। पटनीटॉप की पहाड़ियों के निकट अकार के जंगलों में देर शाम आतंकियों के होने की खबर मिली, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सर्च अभियान चलाया। देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई। सुबह डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फिर सर्च अभियान चलाया। इस बीच सुरक्षाकर्मियों का सामना आतंकियों से हुआ। पटनीटॉप की पहाड़ियों के सामने अस्सर इलाके और अकार के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।