PTV BHARAT छत्तीसगढ़ में जल्द ही पंचायत और निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों से तैयारियां शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि ये दोनों चुनाव एक साथ साल के अंत तक होंगे। इसी बीच जानकारी मिली है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त को रायपुर दौरे पर आने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, इस दिन राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा होगी। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि नक्सल मुद्दे पर कई रणनीति भी तैयार की जाएगी।