PTV BHARAT छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक परासिया रोड स्थित त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में चौथी मंजिल से गिरगर एक युवती की मौत हो गई। घटना शुक्रवार (16 अगस्त) को रात 11:30 बजे हुई। घटना के बाद सभी लोग हैरान है और इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि मृतक युवती मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्र थी। अब सवाल ये उठ रहे है कि क्या वह खुद कूदी है या अनियंत्रित होकर गिरी है या फिर उसे किसी ने धक्का दिया है? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है