PTV BHARAT रायपुर। BJP सदस्यता अभियान पर पूर्व मंत्री TS सिंहदेव का बयान सामने आया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि, पिछली बार BJP से जुड़ने का मैसेज मुझे भी आया था। BJP उत्साह में सदस्यता अभियान का मैसेज ना भेजें। बीजेपी दूसरी पार्टी से जुड़े लोगों को सदस्य न बनाए। पूर्व मंत्री TS सिंहदेव ने कहा, कि BJP को सभी मूर्तियों में आस्था होनी चाहिए। BJP आस्था की बजाय शो-बाजी कर रही है। दूसरे के कामों को छोटा दिखाने की कोशिश है। सिंहदेव ने कहा, कि BJP अपने कामों को बड़ा बताना चाहती है। बता दें कि बीते 17 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई थी। इस दौरान सदस्यता टोली की घोषणा की गई थी। साथ ही समय सारिणी के विस्तार पर चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि पार्टी का सदस्यता अभियान 1 सितंबर से शुरू होगा