बिहार को मिला पहला खेल मंत्री, CM नीतीश कुमार ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

PTV BHARAT – पटना प्रदेश में नवगठित खेल विभाग के मंत्री पद का जिम्मा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जीतेंद्र कुमार राय को सौंपा गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जीतेंद्र कुमार प्रदेश के पहले खेल मंत्री होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर उन्हें खेल मंत्री मनोनीत किया गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वे अपने पूर्व के विभाग के अलावा खेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे खेल विभाग का कार्यालय विकास भवन से संचालित होगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश में कला संस्कृति एवं युवा विभाग से अलग करते हुए खेल विभाग का गठन किया गया है। खेल विभाग राज्य का 45वां विभाग है। खेल विभाग बनने के महज 24 घंटे के बाद ही इस विभाग के कार्यालय व अधिकारियों के लिए जगह आवंटित कर दी गई है। भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। खेल विभाग के संचालन के लिए विकास भवन में 13 कमरे आवंटित किए गए हैं। जिनका कुल रकबा 4538 वर्गफीट के करीब है। भवन निर्माण के जारी आदेश के तहत खेल निदेशक सह विशेष सचिव कार्यालय कक्ष के लिए कमरा संख्या 320 आवंटित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *