PTV BHARAT – नई दिल्ली। बुधवार को 20 दिन बाद दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से कुछ राहत मिली। हवा की रफ्तार तेज होने के चलते प्रदूषक कणों का बिखराव हुआ और बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में आ गया। इससे पहले यह लगातार ‘बहुत खराब’ या ‘गंभीर’ में चल रहा था दिल्ली के कई इलाके बुधवार को ऐसे भी रहे जहां का एक्यूआई 200 के नीचे यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज हुआ। सीपीसीबी के मुताबिक इससे पहले 20 दिसंबर को दिल्ली का एक्यूआई 285 यानी ‘खराब’ श्रेणी में रहा था। अब 20 दिनों के बाद 300 के नीचे आया है। आशंका है कि दो दिनों में वायु गुणवत्ता फिर बेहद खराब श्रेणी में चली जाएगी