PTV BHARAT – नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर में चार सबसे बड़ी जाति गरीब, किसान, युवा व महिलाओं का विकास आगामी वित्त वर्ष 2024-25 के बजट का फोकस होगा। अप्रैल में लोक सभा चुनाव की वजह से आगामी एक फरवरी को पेश होने वाला बजट अंतरिम होगा, लेकिन अगले वित्त वर्ष में किए जाने वाले विकास का खाका इसी बजट में पेश कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक रेहड़ी-पटरी वालों के लोन के लिए पीएम स्वनिधि तो व विभिन्न पेशेवरों के लिए लाई गई विश्वकर्मा योजना की तरह महिलाओं को उद्यमिता से जोड़ने के लिए लोन की विशेष स्कीम लाई जा सकती है। लखपति दीदी स्कीम के तहत हाल में महिलाओं को कृषि कार्य के लिए ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग की घोषणा की गई है। इस प्रकार से अन्य सेक्टर में भी महिलाओं को जोड़ने की घोषणा बजट में हो सकती है। आगामी वित्त वर्ष के बजट में लोगों की जिंदगी को और आसान बनाने के लिए स्वास्थ्य, स्कूल, बिजली जैसी सुविधाओं के अगले चरण के लिए भी घोषणाएं हो सकती हैं। सरकार चाहती है कि बिजली से अब खाना पकाया जाए और उसे संभव बनाने की घोषणा हो सकती है। वैसे ही अन्य सेक्टर में भी सरकार की तैयारी चल रही है।