गांवों से लेकर शहर तक बढ़ रहा नशे का कारोबार : विनोद चंद्राकर

PTV BHARAT   महासमुंद -पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद जिले सहित प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। पिछले 5 साल विपक्ष में रहते भाजपाइयों ने शराब की अवैध बिक्री तथा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर खूब हल्ला मचाया था। भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता तक यह कहते थकते नहीं थे कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने पर शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध तथा पूर्ण शराबबंदी की कार्रवाई की जाएगी। अब जब प्रदेश में डबल इंजन सरकार है तथा लोकसभा से लेकर विधानसभा तक उन्हीं के प्रतिनिधि बैठे हैं, तब उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि किसके संरक्षण में शराब, गांजे, नशीले दवाइयों की अवैध बिक्री पूरे प्रदेश में हो रही है। यहां तक पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल में ये लोग पूर्ण शराबबंदी को लेकर धरना आंदोलन तक किया था। अब तो देश व प्रदेश में उन्हीं की सरकार है। अतः छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की कार्रवाई करने में भाजपाई पीछे क्यों हट रहे हैं। चंद्राकर ने कहा कि नशे के कारोबारियों को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है। नशे का कारोबार पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है। गांव से लेकर शहर तक आज प्रदेश के युवा शराब, गांजा, साल्यूशन, नशीली टेवलेट की चपेट में हैं। युवा पीढ़ी नशे की लत में अपराध की ओर बढ़ रही है। विष्णुदेव सरकार द्वारा बनाई गई शराब नीति से प्रदेश में नशावृत्ति में बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *