शराब के नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में मचाया हंगामा

PTV BHARAT   छत्तीसगढ़ के बालोद जिले नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो 15 अगस्त का है। प्रधान शिक्षक प्रकाश सिंह उर्वशा को तिरंगा फहराना था, लेकिन वह सुबह से ही शराब पीकर सड़कों पर घूम रहा था। मामला रीवागहन प्राथमिक शाला का है। प्रधान शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर अभिभावक लामबंद हो गए हैं। उनका कहना है कि शिक्षक की वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में है। वह कलेक्टर से जनदर्शन में शिकायत कर हटाने की मांग की है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानपाठक नशे में धुत है। वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। सड़क पर कीचड़ में गिरने से उनकी शर्ट खराब हो गई। उन्हें 15 अगस्त को तिरंगा फहराना था, लेकिन उनके नशे में होने की वजह से दूसरे शिक्षकों और स्थानीय लोगों को झंडा फहराना पड़ा। बताया जा रहा है कि शिक्षक जब नशे की हालत में सड़कों पर घूम रहा था, तो ग्रामीणों ने उनका वीडियो बना लिया। इस दौरान वह ऊल-जलूल हरकतें करते नजर आया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूछा कि वह स्कूल क्यों नहीं गए। ध्वजारोहण करना था तो उन्होंने कहा कि उनकी शर्ट पर कीचड़ लगा हुआ है, इसलिए वह नहीं गए। उन्होंने खुद ही सारी व्यवस्था की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *