2026 तक हो जाएगा नक्सल समस्या का अंत – अमित शाह

PTV BHARAT   केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि  आज की मीटिंग में छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए सभी राज्यों के DG और चीफ सेक्रेटरी भी को बुलाया गया था | उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए और आज की मीटिंग में गृह विभाग के नित्यानंद , मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, गृह सचिव भारत सरकार के सभी सीआरपीएफ के डीजे उपस्थित थे हम सबका मानना है कि उग्रवाद हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती है | उग्रवाद के कारण करीब 17000 लोगों की जान गई | जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी इस समस्या को चैलेंज के रूप में स्वीकार कियाहै उनको हथियार छुड़ाने का प्रयास करना और नहीं छोड़ते हैं तुमको एंगेज करना और दूसरा इस क्षेत्र में विकास का जो अभाव दिखाई पड़ता था पूरे क्षेत्र को विकास की दिशा में पूरे देश केअनुरूप एक स्तर पर लाना डेवलपमेंट हुआ है आज भारत सरकार बस्तर से बीजापुर और दंतेवाड़ा से लेकर धमतरी तक पूरी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबंध है और उसको वामपंथी उग्रवाद से मुक्त करने के लिए भी कटिबंध हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *