PTV BHARAT बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। सभी जिलों में कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोला है। अलग-अलग जिलों में प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हुए हैं। रायपुर में कांग्रेस के सीनियर लीडर सतनामी समाज के बेगुनाहों को रिहा करो, रिहा करो। भाजपा अपनी नाकामी छिपा रही लगे तख्ती लेकर नमस्ते चौक पर नारेबाजी कर रहे थे महासमुंद में पूर्व विधायक और संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्व में प्रर्दशन किया गया और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गई दरअसल, बलौदाबाजार हिंसा मामले में देंवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता आरपार के मूड में आ गए हैं। दीपक बैज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को वहां किसी ने नेताओं को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने के निर्देश दिए थे। प्रदेश के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष और वहां के सीनियर नेताओं के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को भिलाई नगर से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार पुलिस लाई थी। इसके बाद उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। फिलहाल वह 27 अगस्त तक रिमांड पर हैं। इसके पहले कांग्रेसियों ने देवेंद्र से मुलाकात की थी।