राम-कृष्ण की जय कहना होगा – CM मोहन

PTV BHARAT    भोपाल। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आज देशभर में धूम मची हुई है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोन यादव ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा कि ‘भारत में रहने वालों को राम-कृष्ण की जय कहना होगा।’ सीएम मोहन यादव ने अपने भाषण में रहीम और रसखान का भी जिक्र किया और कहा कि चाहे रहीम हों या रसखान वे इस भूमि से जुड़े रहे इसलिए आज हम उन्हें याद करते हैं।  सीएम मोहन यादव अशोकनगर जिले के चंदेरी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया। मोहन यादव ने कहा, ‘चाहे रहीम हों या रसखान वे इस भूमि से जुड़े रहे और इसलिए हम आज उन्हें याद करते हैं। लेकिन, ‘जो यहां का खाता है और बहार का बजाता है, ये नहीं चलेगा, भारत में रहना होगा राम, कृष्ण की जय कहना होगा’, इनके बहार कुछ नहीं है।’ हम यहां कभी किसी का अनादर नहीं करते… आपको किसी भी धर्म का पालन करने की पूरी आजादी है लेकिन देशभक्ति प्राथमिकता होनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *