PTV BHARAT वन विभाग के कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 16वां दिन है. छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के बैनर तले हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों का आज कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी धरना जारी है. इस दौरान कर्मचारी धरना स्थल पर ही कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे हैं. कर्मचारियों ने सरकार से अपनी मांगों की पूर्ति को लेकर भगवान कृष्ण से भजन-कीर्तन करते हुए मनोकामना की. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल में ही मटकी फोड़ का आयोजन किया, जिसमें महिला-पुरुष सभी ने मटकी फोड़ी. वहीं भजन मंडली के कृष्ण भजन, छोहर गीत में हजारों कर्मचारी झूमते नज़र आए