यादव ठेठवार समाज ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, निकाली गई शोभायात्रा

रायपुर। यादव ठेठवार समाज रायपुर राज ने आराध्या देव भगवान श्री कृष्ण का बड़े धूम धाम से मनाया जन्मोत्सव। प्रदेश मिडिया प्रभारी शशीकांत यदु ने बताया कि प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी यादव ठेठवार समाज द्वारा श्री कृष्णा जन्मोत्सव मनाया गया, इस हेतू समाजिक माताये बहने व्रत रखकर प्रसाद पंजरी बनाने मे जुटे रहे वहीं युवा साथी झांकिया सजाने में मशगूल रहे। संपूर्ण तैयारी उपरांत आराध्या देव भगवान श्री कृष्ण जी की जयकारे के साथ धूप, दिया, बत्ती पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर शोभा यात्रा प्रारंभ किया गया। यह शोभा यात्रा यादव ठेठवार समाज भवन से खारून तट से रायपुरा रोड ओवर ब्रिज, से वापस भवन पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन हुआ। इस बिच विभिन्न चौकं चौराहों पर दही मटकी फोड भी किया गया। इस भव्य शोभा यात्रा के दौरान जयकारे साथ, घंटा, ढोलक,ताल की थाप आकर्षक बग्गी में सवार बालरूप,राधा कृष्ण झांकी नृत्य, राहगीरों को ध्यानाकर्षण करते रहा। यादव ठेठवार भवन से निकली इस भव्य शोभा यात्रा का नगरवासी बड़े उत्साह और उल्लास कें साथ स्वागत करते नजर आये अनेक स्थानों में फुलों के वर्षा करते नजर आयें। शोभा यात्रा की वापसी उपरांत मटका फोड़ दही लूट का आयोजन किया गया, जिसमें समाजिक बंधुओं ने बड़चड कर हिस्सा लिया। प्रसादी वितरण उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित स्वजनों के लिये भोजन व्यवस्था किया गया। इस अवसर पर 17 पार युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, स्वजतियागण, स्थानीय निवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *