PTV BHARAT रायपुर सिद्धाश्रम यज्ञ क्रांति परिषद द्वारा श्री राम मंदिर VIP रोड रायपुर में आयोजित होने जा रहा है भविष्य भारत। जो की ज्योतिष एवं परविज्ञान के मूर्धन्य विश्व प्रसिद्ध विद्वानों का एक परिसंवाद कार्यक्रम है। इस आयोजन में आम जन इन विद्वानों से अपने समस्याओं पर परामर्श ले सकते हैं। १ सितंबर को आम जन इन विद्वानों के विचारों का लाभ प्रातः १० बजे से ले सकते हैं। इस आयोजन में ज्योतिष पद्म विभूषण, राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त ज्योतिष एवं तंत्र के विद्वान उपस्थित होने जा रहे हैं।