रायपुर आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर ड्रोन पायलट प्रमाणन की शुुरूआत कर रहा है जिसे लेकर रायपुर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता ली गई । पत्रकारो ने जब इस कोर्स की फीस के बारें में जानकारी मांगी तो
इस का जवाब कोई भी नहीं दे सका। विवि ने दावा किया है कि उनके कोर्स से युवाओं को रोजगार मिलेगा,और यह कोर्स डीजीसीए (dgca) से प्रमाणित है।