PTV BHARAT 02 SEPT 2204 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सीनियर सर्वेयर (तत्कालीन कोलियरी सर्वेयर), जमपाली ओपन कास्ट माइन (OCM), रायगढ़ क्षेत्र (छत्तीसगढ़) एवं एक निजी निर्माण कंपनी के साझीदार सहित दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), बिलासपुर ने जमपाली ओसीएम (Open Cast Mine), रायगढ़ क्षेत्र, छत्तीसगढ़ के प्रबंधन / प्रभारी अभियंता के निर्देशानुसार, ओवर बर्डन रिमूवल(OBR) हटाने, इसकी संबद्ध गतिविधियों व गारलैंड नाले हेतु मिट्टी के काम के लिए हेवी अर्थ मूविंग मशीन (HEMM) को किराए पर लेने के काम के लिए निविदा जारी की तथा यह कार्य दो निजी निर्माण कंपनियों के संयुक्त उद्यम को दिया गया।
आगे यह भी आरोप है कि आरोपी सीनियर सर्वेयर (तत्कालीन कोलियरी सर्वेयर), जमपाली ओसीएम, रायगढ़ क्षेत्र ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक अन्य आरोपी (मृत घोषित), एक निजी कंपनी के मालिक एवं एक अन्य निजी निर्माण कंपनी के साझीदार(आरोपी) के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा, ओबीआर (Overburden removal) मात्रा के रिकॉर्ड में हेराफेरी की एवं झूठे रिकॉर्ड के आधार पर, एसईसीएल के साथ 6,10,26,141/-(लगभग) रु. की धोखाधड़ी करने के इरादे से उक्त संयुक्त उद्यम कंपनियों को अधिक भुगतान किया।
सीबीआई द्वारा आज जिला उमरिया (मध्य प्रदेश) एवं रायपुर (छत्तीसगढ़) में आरोपियों के परिसरों पर तलाशी ली जा रही है।