सीएम मोहन यादव कोलकाता में आयोजित GIC में निवेश को लेकर देश-विदेश के उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

PTV BHARAT  21 Sep 2024  भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में विकास पर काम कर रहा है। मध्य प्रदेश में लगातार इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिए अलग-अलग क्षेत्रों के उद्योगपति और निवेशक मध्य प्रदेश में निवेश करें और यहां रोजगार के अवसर प्रदान करें। इसलिए सरकार लगातार सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने का अभियान चला रही है। इसके अभियान का अगला भाग 27 सितंबर को सागर में होने जा रहा है। पिछली बार हम ग्वालियर में थे, उससे पहले हम जबलपुर में थे। यह क्रम जारी है। हम लगातार लोगों को सागर आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *