PTV BHARAT – रायपुर। देशभर में आज स्वामी विवेकानंद जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के तौर पर मनाई जा रही है। बूढ़ातालाब स्थित स्वामी विवेकानंद सरोवर में माल्यार्पण के पश्चात रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय में आयोजित समारोह में पहुंचे। राष्ट्रीय युवा दिवस के इस मौके पर विधायक मिश्रा ने मौजूद छात्र—छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए दीमक की तरह है, जिससे हमारा समाज खोखला हो रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशा से आप सभी दूर रहें और अपने समाज को सुधारने के लिए संकल्प लें।
विधायक मिश्रा ने दुर्गा महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में कहा कि आप सभी से ही भारत का भविष्य है। नशा शरीर के साथ दिमाग के संतुलन को बिगाड़ता है और दिशाहीन कर देता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को स्मरण करते हुए कहा कि वे युगपुरूष थे, क्योंकि उन्होंने अपनी इंद्रियों को अपने वश में कर लिया था। उन्हें आदर्श मानकर आप सभी युवा आगे बढ़े और सक्षम भारत को और भी अधिक मजबूत बनाए रखने में अपना योगदान दें। आप सभी युवाओं के बूते ही नशामुक्त विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सकता है, जिसमें आपकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
इससे पहले विधायक मिश्रा शहीद स्मारक भवन में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय युवा दिवस पर देश के युवाओं के नाम संदेश का सीधा प्रसारण किया जा रहा था। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित बड़ी तादाद में राजधानी के युवा मौजूद थे।