PTV BHARAT 07 OCT 2024 मध्यप्रदेश 7 नक्सल ऑपरेशन पर आज दिल्ली में अहम बैठक हुई। जिसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, आदरणीय गृह मंत्री जी, निश्चित ही आपके इस आग्रह से नक्सल गतिविधियों में लिप्त युवा बंदूक छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। मेरा भी प्रदेश के युवा, जो नक्सल गतिविधियों में लिप्त हैं, उनसे आग्रह है कि नक्सलवाद से किसी का भला होने वाला नहीं है, इसलिए हिंसा छोड़ मुख्य धारा से जुड़कर समाज के विकास में सहभागी बनें। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में नक्सल पुनर्वास नीति और बस्तर के सुदूर अंचलों के समुचित विकास के लिए लिए नियद नेल्लानार योजना संचालित है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र के निवासियों की प्रगति के लिए हमारी पूर्ण प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आदरणीय गृह मंत्री जी आपके इस विश्वास के लिए सहृदय आभार। आपके कुशल मार्गदर्शन में हमारी सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है और निरंतर सफलता हासिल कर रही है, जिससे हम नक्सल समस्या के स्थायी समाधान की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आज पूरी तरह से नक्सल समेत हर तरह के आतंक को समाप्त करने के प्रति संकल्पबद्ध है।