PTV BHARAT रायपुर श्री जगन्नाथ सेवा समिति गायत्री नगर रायपुर और आल इंडिया लीनेस क्लब रायपुर की ओर से श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में मून डायग्नोस्टिक एंड पैथोलॉजी के सहयोग से एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । इस शिविर में डाॅ. कमल वर्मा डाॅ. वंदना ठाकुर डाॅ.विनीता अग्रवाल दंत चिकित्सक एवं अन्य दो चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी जिसका लाभ क्षेत्र वासियों ने उठाया रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा के संरक्षण में आयोजित में रोगीयो की जांच की गई और उन्हे आवश्यक सुझाव और दवाईयों की पर्ची भी दी गई । यह शिविर दोपहर आयोजित किया गया जिसमें मून डायग्नोस्टिक एंड पैथोलॉजी के डायरेक्टर आसिफ खनानी भी उपस्थित थे।