PTV BHARAT 19 OCT 2024 नई दिल्ली- विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। शुक्रवार को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट (UK17) में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उसे फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया है। इसके बाद फ्रैंकफर्ट में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। शनिवार सुबह एयरलाइन प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई और अनिवार्य जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरेगी।