रायपुर। राजधानी रायपुर के मोमिनपारा इलाके में शनिवार को उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। क्षेत्र में करीब दो दर्जन से ज्यादा महिला हितग्राहियों को रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने अपने हाथों से पूरे साजो—सामान के साथ कनेक्शन वितरित किया। उज्जवला गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाली महिला हितग्राहियों में इस बात को लेकर जमकर उत्साह नजर आया। इस मौके पर विधायक मिश्रा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है, जो हर हाल में पूरी होती है।
विधायक मिश्रा ने राजधानी के मोमिनपारा में आयोजित उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में मौजूद महिला हितग्राहियों और आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते पांच सालों के दौरान केंद्र सरकार की जिन योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को नहीं मिल रहा था, वह अब निर्बाध गति से मिलेगा। प्रदेश में आप सभी के आशीर्वाद से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से वादा किया है, गारंटी दी है कि उनकी सरकार प्रत्येक वर्ग को समृद्ध बनाएगी।
विधायक मिश्रा ने उज्जवला गैस कनेक्शन हितग्राही महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही आप सभी के खाते में प्रत्येक माह एक हजार रुपए भी आने लगेंगे। इसके अलावा आपके स्वास्थ्य, आपके बच्चों की शिक्षा और आपके अपने आवास की चिंता भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर रखी है। उन्होंने जो गारंटी दी है, उसे पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से 11 में से 11 सीट पर कमल खिलाना है।
मोमिनपारा में आयोजित गैस वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक पुरन्दर मिश्रा के अलावा रायपुर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, पूर्व सभापति नगर निगम प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा असगर अली, अर्पित सूर्यवंशी के अलावा बड़ी संख्या में हितग्राही महिलाएं एवं क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।