PTV BHARAT – नई दिल्ली गंगासागर में घने कोहरे के कारण स्टीमरों के भटकने की घटनाएं रोकने के लिए इस बार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित अत्याधुनिक ‘नेवआइसी टेक्नोलाजी’ का प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत सात सैटलाइटों व ग्राउंड स्टेशनों के नेटवर्क के साथ मूड़ी गंगा में चलने वाले सभी स्टीमरों का नेविगेशन किया गया है। इससे स्टीमरों की बिलकुल सटीक वर्तमान भौगोलिक स्थिति का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। उनके अपने निर्धारित नदी मार्ग से भटक जाने पर गंगासागर में खोले गए मेगा कंट्रोल रूम में स्वचालित तरीके से अलार्म बजने लगेगा, जिससे जल्द से जल्द उनका उद्धार संभव होगा। पिछले साल गंगासागर मेले के समय घने कोहरे के कारण तीर्थयात्रियों से भरे कई स्टीमरों के भटक जाने की घटना से सीख लेते हुए यह कदम उठाया गया है।