PTV BHARAT 25 OCT 2024 रीवा। कहते हैं कि मौत कभी कहकर नहीं आती, ये सच हुआ है मध्य प्रदेश के रीवा में। यहां एक युवक अपने दोस्तों के साथ एक दुकान पर बैठा गप्पे मार रहा था तभी उसे हार्ट अटैक आ गया और देखते ही देखते उसकी जान चली गई। घटना सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला युवक 20 अक्टूबर का है जब एक युवक को सिरमौर चौराहा स्थित एक दुकान में दोस्तों के साथ बैठा था। इस दौरान वह अचानक सिर नीचे कर औंधे मुंह गिर गया। उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।