PTV BHARAT 26 OCT 2024 रायपुर। कोयला और डीएमएफ घोटाला में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू की ओर से जमानत याचिका लगाई गई है। उन्होंने फिलहाल डीएमएफ केस में ईडी कोर्ट में आवेदन लगाया है। उनकी अर्जी पर सुनवाई 6 नवंबर को होगी। रानू साहू को कोयला घोटाला केस में जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। उसी समय से वह जेल में बंद है। इसके बाद इसी महीने उनकी डीएमएफ घोटाले में गिरफ्तारी की गई है। इस केस में एक अन्य आरोपी माया वारियर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 3 दिन पहले उनकी कोर्ट में पेशी हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए