PTV BHARAT 26 OCT 2024 छतरपुर। छतरपुर के खजुराहो से उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप मच गया। यूपी के मऊरानीपुर स्टेशन पर शुक्रवार को खजुराहो से उदयपुर की ओर जाते समय खजुराहो एक्सप्रेस के एसी कोच एम-2 में धुआं उड़ता देख यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। बाद में कोच को खाली कराया गया और रेलवे अधिकारी जांच करने में जुट गए।
करीब 40 मिनट के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। कुछ दिन पहले छतरपुर के ईशानगर स्टेशन पर खजुराहो एक्सप्रेस के सामान्य कोच में आग लगने की घटना सामने आई थी। जहां कुछ देर के लिए स्टेशन पर धुआं ही धुआं छा गया था।